1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बूढ़ी अम्मा आज बहुत खुश हैं, क्योंकि उसका पोता (बेटू) अपने माँ-बाप के साथ उसके पास आ रहा है। वह सरदी में भी आँगन लीपने लग जाती है। वह बेटू के आने का समाचार अपनी पड़ोसन नर्बदा को भी सुना देती है। बूढ़ी अम्मा बैटू को लेकर मनोहर कल्पनाओं में खो जाती है। उसे अपने बेटे रामेश्वर का बचपन याद हो आता है। काम के कारण उसके घुटने जुड़ जाते हैं, तो नर्बदा उसे सहारा देकर उठाती है। पूरे तीन वर्ष बाद उसका बेटा गाँव आ रहा है।
तभी दूर से घोड़ों के घुँघरूओं की आवाज़ आई और ताँगा अम्मा के घर के सामने रुका अम्मा पागलों की तरह दरवाजे की ओर भागी और बेटू को रामेश्वर की गोद से झपट लिया। बच्चा अत्यधिक प्यार के कारण बेचैन-सा हो गया। बहू ने अम्मा से कहा- "इस बार बेटू को आप ही रखेंगी। जैसे भी हो जब तक मैं यहाँ हैं, तब तक उसे अपने से हिला लीजिए।" अम्मा को उसके प्रस्ताव पर सहसा विश्वास नहीं हुआ। वे अत्यधिक प्रसन्नता से रो पड़ीं। उसे लगा कि अब उसका जन्म सफल हो जाएगा।
1. उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए |
2. बूढ़ी अम्मा की खुशी का क्या कारण है? उत्तर
3. बूढ़ी अम्मा के घुटने किस कारण जुड़ जाते हैं?
4. बहू की किस बात पर अम्मा को विश्वास नहीं हुआ ?
Answers
Answered by
1
Answer:
- बूढी़ माँ कि खुशी।
- उनका पोता (बिटू) अपने माता पीता के साथ आने वाला था।
- काम के कारण।
- बहू ने कहा इस बार बिटू को आप ही रखेंगी।
Similar questions