Hindi, asked by seemalehra10, 10 months ago

1. पूर्व पद किया होता है ?
2. किस समास में पूर्व पद गौण और उत्तर पद प्रधान होते है ?
give me answer fast please .

Answers

Answered by trmanormak
4

Answer:

1. हिंदी भाषा में, जब दो शब्द अथवा पद मिलकर एक नवीन सार्थक शब्द बनाते हैं, तो वह समास या समस्तपद कहलाता है, जैसे--यथासंभव, गंगाजल, अनंत, घनश्याम, नवरात्र, दिन-रात, पीतांबर आदि। ... प्राय: दोनों पद एक-दूसरे के उपमान-उपमेय अथवा विशेष्य-विशेषण होते हैं।

2. कर्मधारय समास :— जिस समस्त-पद का उत्तरपद प्रधान हो तथा पूर्वपद व उत्तरपद में उपमान-उपमेय अथवा विशेषण-विशेष्य संबंध हो, कर्मधारय समास कहलाता है। पहचान : विग्रह करने पर दोनों पद के मध्य में 'है जो', 'के समान' आदि आते हैं ।

Similar questions