Hindi, asked by abhinav2163, 8 months ago

1. पाठ में ऐसा क्यों कहा गया है कि अक्षरों के साथ एक नए युग की शुरुआत हुई?
2. अक्षरों की खोज का सिलसिला कब और कैसे शुरू हुआ? पाठ पढ़कर उत्तर लिखो।
निबंध से
3. अक्षरों के ज्ञान से पहले मनुष्य अपनी बात को दूर-दराज के इलाकों तक पहुँचाने
के लिए किन-किन माध्यमों का सहारा लेता था?​

Answers

Answered by alkamaurya1985
5

Answer:

1. पाठ में ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि अक्षरों की खोज कोई साधारण खोज नहीं थी अक्षरों की खोज ने पूरी दुनिया ही बदल दी थी।

2. जब जब मनुष्य का काम सिर्फ बोलने से ही ना चल पाया तो तब उसने अपनी बातों को लिखना शुरु कर दिया अलग-अलग चित्रों के माध्यम से अलग-अलग चित्र उसे वह जिसे भी देखता उसी के चित्र बना देता ऐसे करते करते उसने बहुत से चित्रों का आविष्कार किया और उसी को मिला मिला कर लिख कर उसने अक्षर बनाए

3.मनुष्य अपनी बातें दूरदराज के इलाकों तक पहुंचाने के लिए अनेक माध्यमों का सहारा लेता था जैसे कि पक्षी के पैरों में अपने पत्र डालकर उसे भेज देना पत्थर पर अपनी बातों को लिखकर पानी में डाल देना ऐसे करके बहुत सारी चीजों से उसने अपनी बातों को दूरदराज के इलाकों तक पहुंचाना शुरू किया

Similar questions