Hindi, asked by anjali983980, 4 months ago

1. राजा दशरथ का परिचय देते हुए उनकी राजधानी की विशेषताएँ बताइए।
2. राजा दशरथ की कितनी रानियाँ थीं? उनके नाम बताइए।​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

  1. “कौशल नाम का समृद्ध और प्रसन्न धन-धान्य से परिपूर्ण जनपद सरयू नदी के तट पर स्थित था। अयोध्या उसकी राजधानी थी। लता पुष्पों से वहाँ बड़ी शोभायमान कुशल कारीगरों द्वारा बनाई गई थी। शत्रुओं से रक्षा के लिए सैकड़ों तोपें उसके परकोटे पर लगी हुई थी
  2. रामायण के अनुसार,राजा दशरथ की तीन रानियां थी,जिनका नाम था कौशल्या,कैकेयी और सुमित्रा। राजा दशरथ के चार पुत्र थे-राम,लक्ष्मण,शत्रुघ्न और भरत। रानी कौशल्या तीनों रानियों में सबसे बड़ी रानी और प्रभु राम की माँ थी। राजा दशरथ की दूसरी रानी कैकेयी थी और उनके पुत्र भरत थे
Answered by ankitaroy4773
3

Answer:

राजा दशरथ की तीन पत्नियां थी उनके नाम है - कौशल्या,सुमित्रा,कैकेई।

Attachments:
Similar questions