Hindi, asked by KushalKumar3727, 10 months ago

1) शब्द क्या है? उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए। 2) शब्द वाक्य में प्रयुक्त होने पर क्या कहलाता है?

Answers

Answered by PravinRatta
4

अक्षरों के मदद से बनने वाले समूह की हम शब्द कहते है। लेकिन शब्द बनने के लिए उस समूह का उचित तथा उपयुक्त अर्थ होना चाहिए।

किसी बिना सही अर्थ रखने वाले समूह को हम शब्द नहीं का सकते हैं। इस समूह से कोई अर्थ निकालना चाहिए अर्थात उसका कोई मतलब होना चाहिए। उदाहरण के लिए खेलना, खाना, सोना, चलना, दौड़ना, बोलना इत्यादि शब्द हैं क्योंकि इनके अर्थ निर्धारित हैं।

जब हम किसी शब्द का इस्तेमाल वाक्य में करते हैं तब वह पद बन जाता है। उदहारण के लिए हम खेलना को वाक्य में इस प्रकार प्रयोग करेंगे कि, जब रोहन कॉलेज गया तो दूसरे बच्चों को देख कर उसे खेलने की इच्छा हो गई और वह क्रिकेट खेलने लगा।

Similar questions