Hindi, asked by vinnu008ash, 1 year ago

1.दशहरा अपने घर पर
मन्नालाखतप्राणा-
पर मनाने के लिए मित्र को आमंत्रित करते हुए एक पत्र लिखिए ।
2.balika shiksha per kisi se महिला से साक्षात्कार लेने के लिए एक प्रश्नावली तयार
कीजिए?
3.'जल संरक्षण' पर पाँच नारे लिखिए ? answer any 2

plz answer 2 question​

plz answer in hindi

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
0

1.दशहरा अपने घर पर  मन्नालाखतप्राणा पर मनाने के लिए मित्र को आमंत्रित करते हुए एक पत्र

वाटिका हॉउस  

विकास नगर, शिमला ।

दूरभाष : 9810443685

दिनांक : 20.07.2019

प्रिय निशा,            

           हेलो निशा , तुम्हारा पत्र मिला । यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि तुम्हारी परीक्षाएँ समाप्त हो गई  हैं । अब तो तुम्हारी शीतकाल की छुट्टियाँ शुरू  हो गई है । मेरा विद्यालय भी 20 तारीख से बंद हो रहा है । यह पत्र में तुम्हें अपने घर में आने के लिए आमंत्रित करने के लिए लिख रही हूँ | मैं तुम्हें छुट्टियों में अपने घर दशहरा मनाने  के लिए  आमंत्रित करना चाहती  हूँ । तुम्हारे आने से दीवाली मनाने में बहुत मज़ा आएगा | यहाँ आकर तुम्हारा समय बहुत अच्छा बीतेगा और मुझे भी तुमसे मिलकर हार्दिक खुशी होगी ।  हम बहुत समय से मिले भी नहीं है मिलना भी हो जाएगा | मुझे पूर्ण आशा है कि मेरा पत्र पाते ही तुम अपनी तैयारी प्रारंभ कर दोगी । यात्रा का दिन एवं तिथि तय होने पर दूरभाष द्वारा  सूचित करना ताकि मैं तुम्हें लेने आ सकूँ ।

तुम्हारी प्रिय सखी

दीपिका |

जल संरक्षण स्लोगन  

जल ही है जीवन का आधार, जल बचाओ

जल है तो कल है|  

जल है तो हमारा जीवन है जीवन है तो ये पर्यावरण है|

पानी बचाओ, जीवन बचाओ , जल की बरबादी जीवन की बरबादी

आओ-आओ पानी बचाए, जीवन की डोर बचाए

सूखी धरा करें एक ही पुकार, जल बचाओ जीवन बचाओ

पानी से है हम सब की पहचान इसे न खोना |  

Answered by laraibmukhtar55
0

जल संरक्षण' पर पाँच नारे लिखिए:

पानी बचाओ जागरूकता और कमी के लिए सर्वश्रेष्ठ नारे

"जल का संरक्षण करें, जीवन का संरक्षण करें।"

"हमारे ग्रह के सबसे मूल्यवान संसाधन को मत बहाओ।"

"जब आप अपने दाँत ब्रश करते हैं तो पानी को चलने न दें।"

"पानी की एक बूंद प्यासे आदमी के लिए सोने की एक बोरी से अधिक है।"

"हजारों प्यार के बिना रहते थे, लेकिन पानी के बिना नहीं।

Hope it helped.....................

Similar questions