Economy, asked by annadankitjoshi, 6 months ago

2 points
Q8 Which is not a feature of
balance of payment ? भुगतान संतुलन
की कौन सी विशेषता नहीं है? "
O O
(a) Accounts relating to a specified
period generally one year , एक निर्दिष्ट अवधि
से संबंधित खाते आम तौर पर एक वर्ष।
O O
(b) Double entry system. डबल एंट्री सिस्टम।
O O
(c) Includes visible & invisible items and
excludes capital transfers , दृश्य और अदृश्य
वस्तुओं को शामिल करता है और पूंजी हस्तांतरण को
बाहर करता है।
O (d) Self balanced , स्व संतुलित।​

Answers

Answered by nandinijoshi075
0

Answer:

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामान्यत: सभी देश एक दूसरे के साथ माल का आयात निर्यात करते हैं, सेवाओं का आदान प्रदान करते हैं और राशि का लेन देन भी करते हैं। इस प्रकार एक निश्चित अवधि के पश्चात् इन सभी मदों पर लेन देन का यदि हिसाब निकाला जाय तो किसी एक देश को दूसरे से भुगतान लेना शेष होता है और दूसरे देश को किसी किसी तीसरे देश का भुगतान चुकाना शेष रहता है। विभिन्न देशों के बीच इस प्रकार के परस्परिक लेन देन के शेष को भुगतान शेष (Balance of payments) कहते हैं। यों कहना चाहिए कि किसी निश्चित तिथि को एक देश द्वारा अन्य देशों को चुकाई जानेवाली सकल राशि तथा अन्य देशों से उसे प्राप्त होनेवाली सकल राशि के अंतर को उस देश का 'भुगतान शेष' कहते हैं।

Similar questions