Hindi, asked by aakashkhatri16, 5 months ago

1) वर्तमान युग कैसा युग है?

Answers

Answered by vndnegi585
2

Answer:

आज का वर्तमान आधुनिक युग विज्ञान की देन है। हम अपने दैनिक जीवन संबंधी कई वस्तुओं का इस्तेमाल करते है। यह सारी चीज़ें , विज्ञान और प्रौद्योगिकी यानी टेक्नोलॉजी का दिया हुआ है। विज्ञान ने हमारे ज़िन्दगी और कार्य करने के तरीको को बदल कर रख दिया है। विज्ञान ने रोज़मर्रा के सुख -सुविधाओं के साधन मनुष्य को दिए है , जिसके कारण हमारी ज़िन्दगी आसान बन गयी है। हम सौ फीसदी चीज़ें , जिसका उपयोग हम रोज़ करते है , विज्ञान द्वारा दी गयी है। हम रेडियो , टीवी स्पीकर इत्यादि का इस्तेमाल अपने मनोरंजन के लिए करते है। अगर टेलीफोन या स्मार्ट फ़ोन नहीं होता , तो सोचिये हमे सन्देश भेजने में कितना वक़्त लग जाता।

mark me Branilist

Answered by riya15955
0

वर्तमान युग कलयुग हैllllllll

Similar questions