10. 'काली तू .... ऐ आली!'-इन पंक्तियों में 'काली' शब्द की आवृत्ति से उत्पन्न चमत्कार का विवेचन कीजिए।
Answers
Answered by
3
Answer: Here is your answer bro
Explanation:प्रस्तुत पंक्तियों में कली शब्द का प्रयोग अनेक अर्थों में हुआ है अतः यह यमक अलंकार का उत्कर्ष है। यहां पर काली शब्द के विभिन्न अर्थों का प्रयोग किया गया है। यहां पर काले को काले रंग अन्याय तथा भयानक के विभिन्न अर्थों में प्रकट किया गया है। कवि बार-बार काली शब्द की आवृत्ति करके यह दर्शाना चाहता है कि अंग्रेजी सरकार के शासन में सब कुछ काला और निराशा को दर्शाता है।
Attachments:
Answered by
3
काली तू .... ऐ आली!'-इन पंक्तियों में 'काली' शब्द की आवृत्ति से उत्पन्न चमत्कार का विवेचना निम्न प्रकार से की गई है।
- काली तू .... ऐ आली, ये पंक्तियां " कैदी और कोकिला " कविता से ली गई है।
- कवि ने काली शब्द का प्रयोग कविता की पंक्तियों में 9 बार किया है। काली शब्द तो एक ही है किन्तु इसका प्रयोग भिन्न भिन्न अर्थों में किया गया है। कहीं पर काली शब्द द्वारा अंग्रेजी सरकार के काले शासन को संबोधित किया गया है। कहीं इस शब्द द्वारा वातावरण की कालिमा और निराशा को उजागर किया गया है। कहीं पर काली शब्द का प्रयोग निराशा को दर्शाता है।
- कवि ने काले रंग को अन्याय व भयानक के विभिन्न अर्थों में प्रकट किया है।
- कवि ने कविता में बार बार काली शब्द की आवृत्ति इसलिए की है क्योंकि वह यह दर्शाना चाहता है कि अंग्रेजी सरकार के शासन ने सब कुछ काला है।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/24890033
https://brainly.in/question/32112134
Similar questions