Hindi, asked by aniketshivam, 1 month ago

10 lines about kaushalya in hindi​

Answers

Answered by shrihanbijayasing251
8

Answer:

कौशल्या रामायण की एक प्रमुख पात्र हैं। वे कौशल प्रदेश (छत्तीसगढ़) की राजकुमारी तथा अयोध्या के राजा दशरथ की पत्नी थीं। कौशल्या को राम की माता होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।रामायण और पुराणों के मुताबिक कौशल्या तत्कालीन कौशल देश के राजा भानुमंत की पुत्री थीं। कौशल देश की पहचान छत्तीसगढ़ के रूप में सिद्ध हो चुकी है। बताया जाता है कि रायपुर से 25 किमी दूर चंद्रखुरी में ही कौशल्या का जन्म हुआ था। वहां उनका एक मंदिर है, जिसमें भगवान राम को गोद में लिए हुए कौशल्या की प्रतिमा है।

Similar questions