Hindi, asked by komalbiban2449, 11 months ago

10 lines about spring season in hindi

Answers

Answered by IamDeepSingh
23

1.भारत वर्ष में मुख्या रूप से 6 प्रकार की ऋतुएँ होती है। 

2.वसंत ऋतु को ऋतुराज या ऋतुओं का राजा माना जाता है। 

3.बसंत ऋतू का मौसम सर्दी के मौसम के बाद आता है।

4.वसंत ऋतू 15 फरवरी से 15 अप्रैल के बीच होता है।

5.हिन्दू महीनों के अनुसार फाल्गुन और चैत्र मास वसंत ऋतु के माने गए है। 

6.इस दौरान चारों और प्रकृति का सौंदर्य देखते ही बनता है।

7.इस दौरान पेड़-पौधों में नए पत्ते आते हैं। पेड़ से लदे होते हैं।

8.पेड़ पौधों में नए फूल आते हैं जिन पर भँवरे मंडराते रहते हैं।

9.वसंत ऋतू को त्यौहारों का महीना भी माना जाता है।

10.इस दौरान जहां एक ओर होली और बिहू आदि त्यौहार मनाये जाते हैं।

11.इस दौरान ना तो ज्यादा सर्दी होती है और ना ही ज्यादा गर्मी। 

12.इस दौरान संपूर्ण धरती हरियाली की चादर ओढ़े रहती है।

.

.

.

.

.

.

.

.

.

u said 10 i wrote 12.

HOPE IT HELPS✌❤

Plz mark as Brainliest

Answered by rizul16
6

hope h like the answer pls mark me as brainlist.

Attachments:
Similar questions