India Languages, asked by dkssoma, 10 months ago

10 lines on Deepavali in Odia​

Answers

Answered by RishiAEC
1

Answer:

1. भारत में अनेकों त्यौहार मनाए जाते हैं उन्ही में एक सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला त्यौहार है दिवाली।

#2. दिवाली दीपों का त्योहार है बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है।

#3. भगवान श्री राम ने रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत का निशान छोड़ा था।

#4. 14 साल के वनवास को काट कर राम जी अपने राज्य अयोध्या वापस आए थे और अपनी गद्दी को संभाला था।

#5. राम जी के लौटने की ख़ुशी में अयोध्यावासियों ने ख़ुशी ख़ुशी घी के दीयों से पूरी अयोध्या नगरी को रोशन कर दिया था।

#6. दिवाली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार होता है इस दिन सभी हिंदू धर्म के व्यक्ति दिवाली के त्योहार को मनाने के लिए अपने रिश्तेदारों मित्रों आदि में खुशियां बांटते हैं।

#7. दिवाली के दिन दीप जलाए जाते हैं दिवाली का त्यौहार कार्तिक मास में आता है।

#8. दिवाली का त्यौहार अमावस्या की रात को मनाया जाता है अमावस्या की अंधेरी रात को खत्म करने के लिए दिये जलाना शुभ माना जाता है।

#9. दिवाली से पहले धनतेरस और धनतेरस के बाद छोटी दिवाली आती है छोटी दिवाली के बाद गोवर्धन की पूजा होती है और उसके अगले दिन भैया दूज आता है।

#10. दीवाली की रात को लोग माता लक्ष्मी भगवान गणेश की पूजा कर उनसे धन की कामना करते हैं।

#11. मिठाई की दुकाने सजने लगती हैं बाज़ारों में पटाखों और फुलझड़ियों की दुकाने सजती हुई दिखाई देती हैं।

देखा आपने यह थी दिवाली पर 10 लाइन जिनका आप इस्तेमाल अपने विद्यालय कॉलेज आदि में कर सकते हैं। दिवाली पर 10 लाइन को शेयर करना ना भूले।

दिवाली पर 15 लाइने, आपकी खुशी के लिए हमने 15 लाइनें दिवाली पर भी लिखी है। आपको अगर यह 15 लाइनें अच्छी लगे तो अपने परिवार वालों के साथ अध्यापकों के साथ मित्रों आदि के साथ इन लाइनों को शेयर करना ना भूले.

आपके लिए ⇓

Similar questions