Hindi, asked by nimishad638, 1 year ago

10
नोवल कोरोना : एक वैश्विक महामारी
अनुच्छेद लिखित
पर उक
।​

Answers

Answered by parthagarwal11026
8

कोरोना वायरस कई प्रकार के वायरस का समूह है जोकि स्तनधारियों और पक्षियों में निम्न स्तर के संक्रमण उत्पन्न करता है. कोरोना वायरस (कोविड -19) की बीमारी, सक्रमण से फैलती है. यह एक नए वायरस की वजह से होती है. इनके कारण मानव में रेस्पिरेटरी सिस्टम संक्रमित हो सकता है.इस बीमारी की वजह से सांस की बीमारी (जैसे कि फ़्लू) होती है. इसके अलावा, खांसी, बुखार, और ज़्यादा गंभीर मामलों में सांस लेने में तकलीफ़ होना इस बीमारी के लक्षण हैं. खुद को सुरक्षित रखने के लिए, अपने हाथों को बार-बार धोएं, इसके अलावा, अपने चेहरे को छूने से बचें और जो लोग बीमार हैं उनसे (एक मीटर या तीन फ़ीट की) दूरी बनाए रखें. चीन के वुहान शहर से उत्पन्न होने वाला कोविड-19 वायरस एक नया स्ट्रेन का वायरस जिसका प्रकोप लगभग पुरे विश्व में फैला हुआ है.  इसीलिए डब्लू•एच•ओ•  ने इसे वैश्विक महामारी घोषित की है तथा इसका नाम नोबल कोरोना वायरस -2019 रखा है.  इस वायरस के उपचार और रोकथाम के लिए ना तो अभी तक कोई विशेष एंटीवायरल दवा बनी है और ना ही कोई टीका उपलब्ध है.कोवीड-19 मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने पर उसके मुँह और नाक से निकलने वाले ड्रॉप्लेट्स से यह बीमारी दूसरे लोगों में फ़ैल रही है. यह बीमारी तब भी फैल रही है जब कोई व्यक्ति उस सतह को छूता है, जो संक्रमित है या वहाँ वायरस है . इसके बाद वह अपने आंख, नाक या मुँह को छूता ह

Please mark as brainliest

Similar questions