Hindi, asked by akhan5730, 10 months ago

10 short lines on zoo in hindi​

Answers

Answered by nonigopalbarman857
2

Answer:

  • पिछले दिनों जब मेरे स्कूल में सर्दी की छुट्टियाँ हुई तो मैं और मेरे छोटे भाई से पिता जी के साथ कोल्कता का नयी दिल्ली का चिड़ियाघर देखने की योजना बनायीं ।
  • पिछले दिनों जब मेरे स्कूल में सर्दी की छुट्टियाँ हुई तो मैं और मेरे छोटे भाई से पिता जी के साथ कोल्कता का नयी दिल्ली का चिड़ियाघर देखने की योजना बनायीं । पिता जी ने बताया कि चिड़ियाघर में हर प्रकार के जीव जो की जल ,थल और वायु में रहने वाली प्राणी यहाँ देखने को मिल जाते हैं .अतः इससे मुझे यह जानने और देखने का अवसर मिला कि चिड़ियाघर में जानवरों की सही तरीके से देखभाल की जा रही हैं अथवा नहीं
  • बाघों को गुफा जैसे क्षेत्र में रखा गया था जो प्राकृतिक वास की तरह लग रहा था .मैंने बाघ के छोटे बच्चों को अपनी बाघिन माँ के इर्द -गिर्द खेलते हुए देखा जो गहरी नींद में सो रही थी . पेड़ों से घिरे एक क्षेत्र में हमने बंदरों को उधम -चौकड़ी करते देखा .
  • वे एक दूसरे दूसरे की पीठें खुजला रहे थे ,खूब जोर - जोर से चीख रहे थे और एक दाल से दूसरी दाल पर कूद रहे थे . वे बहुत व्यस्त लग रहे थे और मेहमानों को बड़ी रूचि के साथ देख रहे थे .

FOLLOW ME

Similar questions