Math, asked by gopis7070, 1 year ago

10m लंबी एक सीढ़ी एक दीवार पर टिकाने पर भूमि से 8m की ऊँचाई पर स्थित एक खिड़की तक पहुँचती है। दीवार के आधार से सीढ़ी के निचले सिरे की दूरी ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by gaurav3141
6

Answer:

6m

Step-by-step explanation:

using pythagoras theorem

10×10=8×8+x×x

100=64+x×x

36=x×x

so,x=root of 36

=6 m

Answered by nikitasingh79
19

Answer:

दीवार के आधार से सीढ़ी के निचले सिरे तक की दूरी 6 m है ।

Step-by-step explanation:

मान लीजिए कि AB एक सीढी है जो दीवार BC पर टिकी है और C उँचाई पर एक खिड़की है।

दिया है : सीढी की लम्बाई (AC) = 10 m

तथा खिड़की की उंचाई (BC) = 8 m

यहाँ, ∠B = 90°

[एक सीधी दीवार है]

∆ABC में , पाइथागोरस प्रमेय के आधार पर,  

AC² = AB² + BC²

⇒ (10m)² = AB² + (8m)²

⇒ AB² =(10 m)² – (8 m)²

⇒ AB² = (100 – 64)m²

∴AB = √36

AB = 6 m

अत: दीवार के आधार से सीढ़ी के निचले सिरे तक की दूरी 6 m है ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

PQR एक समकोण त्रिभुज है जिसका कोण P समकोण है तथा QR पर बिंदु M इस प्रकार स्थित है कि PM ⊥ QR है | दर्शाइए कि PM2 = QM . MR है |

https://brainly.in/question/12659087

ABC एक समद्विबाहु त्रिभुज है जिसमें AC = BC है | यदि AB2 = 2AC2 है, तो सिद्ध कीजिए कि ABC एक समकोण त्रिभुज है |

https://brainly.in/question/12659086

Attachments:
Similar questions