Social Sciences, asked by mohdmueenkhan, 30 days ago

11. कार्न लॉ से आप क्या समझते हैं? इस कानून को समाप्त करने का
ब्रिटिश सरकार ने फैसला क्यों किया?

Answers

Answered by shishir303
6

‘कॉर्न लॉ’ ब्रिटिश सरकार द्वारा ब्रिटेन में लगाया गया एक आयातित खाद्य कानून था, जो ब्रिटिश सरकार ने यूनाइटेड किंगडम में 1815 ईस्वी से 1846 ईस्वी के बीच लगाया था। जिसके तहत कुछ निश्चित खाद पदार्थों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस कानून को लागू करने का उद्देश्य ब्रिटेन में घरेलू अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देना और उनकी कीमतों को महंगा करना था।

मकई शब्द ब्रिटेन में सभी अनाजों जैसे मक्का, गेहूँ, जई और जौ जैसे सभी अनाजों को प्रदर्शित करता है। इसलिए इस तरह के सभी अनाजों के आयात पर ब्रिटिश सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था, ताकि बाहर से आने वाला सस्ता अनाज का आयात रुक सके। इस कानून का उल्टा प्रभाव पड़ा और ब्रिटेन की कृषि व्यवस्था चरमरा गई। किसान अपनी कृषि लागत में बाहर से आने वाले आयतित अनाज के सस्ते मूल्य में सामन्यजस्य नही बैठा सके। अनेक किसान बेरोजगार हो गए और इस कानून के विरुद्ध आंदोलन होने लगे। अंततः ब्रिटिश 1946 सरकार ने इस कानून को समाप्त कर दिया।

Answered by snshelke7581
0

Answer:

तो यह है कॉल लॉग से हम समझते हैं

Attachments:
Similar questions