Hindi, asked by girishbora82, 7 months ago

13.(क). बाड़े के सामने डुग्गी क्यों बजने लगी? *
1 point
कोई अपना जानवर खुला ना छोड़े , यह बताना था।
क्योंकि दोनों बैलों को नीलामी में बेचना था।
दोनों बैलों के लिए चंदा एकत्र करना था।
इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by shishir303
5

सही उत्तर है...

➲ क्योंकि दोनों बैलों को नीलामी में बेचना था। 

✎... कांजी हाऊस बाड़े के सामने डुग्गी इसलिये बजने लगी क्योंकि हीरा-मोती दोनों कांजी हाऊस में बंद थे। एक सप्ताह बंद रखने बाद एक दिन कांजी हाऊस के बाहर डुग्गी बजने लगी और दोनों बैल हीरा-मोती बाहर निकाले गए, ताकि उनकी नीलामी की जा सके।

कांजी हाउस का मालिक पशुओं को पकड़ता, खरीदता और उन्हें उस बाड़े में बंद कर देता। वह पशुओं को बाड़े में बंद करके ना उन्हें चारा-पानी देता, ना उनकी देखभाल करता, जिससे सारे पशु बेहद कमजोर हो गए थे। जब किसी पशु का सौदा हो जाता तो वे उसे कसाई खाने में बेच देता था। हीरा-मोती के साथ भी ऐसा ही हुआ।  गया। बाद में हीरा-मोती का सौदा बाड़े के मालिक ने एक कसाई के हाथों कर दिया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

1- हीरा-मोती ने सााँड का मुकाबला कैसे किया?  

2- मोती के पकडे जाने पर हीरा क्या सोचकर रुक गया?  

3- हीरा-मोती के वार्तालाप को संवाद रुप में लिखिए।  

https://brainly.in/question/16384588

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by bicky8926
2

Answer:

  1. kyuki dono Belo ki nilami mee bechna tha
Attachments:
Similar questions