Hindi, asked by Mukkadarmansuri, 4 days ago

15. तुलसी को हाय-हाय करने की नौबत क्यों आयी?​

Answers

Answered by bhatiamona
7

तुलसी को हाय हाय करने की नौबत इसलिए आ गई क्योंकि तुलसी ने देखा कि लोगों के पास जीविकोपार्जन का साधन नही है, वे निर्धन हैं, लाचार, दुःखी हैं। दरिद्रता रूपी रावण ने सबको अपने जाल में जकड़ रखा है। तत्कालीन समाज की स्थिति ठीक नही है, तो लोगों को दुर्दशा के देखते हुए हाय-हाय करने लगे। वे प्रभु राम से प्रार्थना करते हैं, कि वे दुःखियों के दुःखों को उबारते हुए सबके संकट का हरण करें।

तुलसीदास प्रभु राम से प्रार्थना करते हुए कहते हैं कि...

दारिद-दसानन दबाई दुनी, दुनी दीनबंधु।

दुरित-दहन देखि तुलसी हहा करी॥

अर्थात हे प्रभु राम चारों तरफ दरिद्रता रूपी रावण का साम्राज्य फैला हुआ है। सब लोग दीन है, दुखी हैं। आप इस दरिद्रता रूपी रावण का विनाश करके सबको इस संकट से उबारो।

Similar questions