2. एवरेस्ट की चढ़ाई करने के लिए एक रस्से में बँधना क्यों जरूरी होता
होगा? Hindi ma
Answers
Answer:
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले विदेशी पर्वतारोही ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी से चिंतित हैं.
उनका कहना है कि इस कारण पर्वतारोहियों की जान का ख़तरा हो सकता है क्योंकि पहाड़ पर चढ़ाई करने और फिर चोटी से वापस लौटने के लिए वो सीमित संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर साथ ले कर जाते हैं. उनके पास ख़राब मौसम और देर हो जाने पर रुकने के लिए अतिरिक्त सिलेंडर नहीं होते.
पर्वतारोहियों की चिंता एक घटना के बाद अधिक बढ़ गई हैं जिसमें एक दल को चोटी पर चढ़ाई करने के लिए मौसम से साफ़ होने का इंतज़ार करना पड़ा.
विशेषज्ञों का कहना है कि काफी संख्या में पर्वतारोही आ रहे हैं जिनमें अनुभवहीन लोग भी हैं और अयोग्य गाइड हैं, जिनके कारण भी स्थिति खराब हो रही है.
माउंट एवरेस्ट चढ़ने की कोशिश में 'स्विस मशीन' की मौत
सबसे ज़्यादा बार एवरेस्ट फ़तह करने वाली महिला
माउंट एवरेस्टइमेज कॉपीरइटAFP
एवरेस्ट से हाल ही में लौटे गाइड नीमा तेन्जी शेरपा ने बीबीसी को बताया, "ऊपर पहाड़ पर ये एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है."
वो कहते हैं, "मैंने कई अभियान दलों से सुना कि उनके ऑक्सीजन सिलेंडर ग़ायब हो जाते हैं और ये उनकी जान के लिए ख़तरा हो सकता है. ख़ास कर तब जब वो चढ़ाई करते समय ही कुछ ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर चुके हों और चोटी पर पहुंचे भी ना हों. ऐसे में वो बचे हुए सिलेंडर का वापसी के समय इस्तेमाल करने की योजना बनाते हैं."
ग़ायब हो जाता है ऑक्सीजन सिलेंडर
कई विदेशी पर्वतारोहियों ने ऐसी चोरियों के बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं.
फ़ेसबुक पर एक अभियान दल क मुख्य टिम मोज़डेल ने लिखा, "हमारी सप्लाई में से 7 ऑक्सीजन सिलेंडर फिर से ग़ायब हो गए हैं."
अरुणाचल की अंशु का एवरेस्ट पर अनोखा रिकॉर्ड
सुखाया गया माउंट एवरेस्ट का तालाब
टिम मोज़डेल का पोस्ट
उन्होंने लिखा, "इस बार ये चोरी साउथ कैम्प (कैम्प 4, एवरेस्ट से 7,900 मीटर नीचे मौजूद आख़िरी कैम्प) से हुई."
वो लिखते हैं, "शुक्र है पेंबा का, जो कल ही लोत्सो से लौटे हैं और जिनके पास इतनी ताकत बची थी कि साउथ कैम्प जा कर हमारी सप्लाई चेक कर के हमें बताएं. लेकिन सवाल है कि क्या हमारे कुछ दिनों में वहां पहुंचने से पहले सिलेंडर वहां रहेंगे या फिर वो बस जादू से हवा में गुम हो जाएंगे."
माउंट एवरेस्ट पर होने वाली मौतों का रहस्यदी
इससे पहले मोज़डेल ने एवरेस्ट के नज़दीक लोत्से पर्वत के पास हुई एक चोरी के बारे में बताया था.
उन्होंने लिखा था, "अगर हमें पता है कि हमारा ऑक्सीजन सिलेंडर इस्तेमाल हुआ है तो हम उसकी जगह नए सिलेंडर लाएंगे. लेकिन ऊपर पहुंचने के बाद पता चलता है कि सिलेंडर है ही नहीं तो ये ना सिर्फ परेशान करने वाला है बल्कि दल के लोगों की जान का ख़तरा भी हो सकता है."