-
(2) लड़कों का बूढ़ों से स्वाभाविक विद्वेष होता ही है ।
रचनानमार उत्तर लिखिए
Answers
✎... लड़कों का बूढ़ों के प्रति स्वाभाविक विद्वेष होता ही है। प्रेमचंद द्वारा लिखी “बूढ़ी काकी’ कहानी में यह बात सत्य कही गई है। लड़कपन की आयु चंचलता वाली होती है, और इस आयु में लड़के चंचलता के वशीभूत होकर बड़े-बूढ़ों को सत्ता दिया करते हैं उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता कि बड़े-बूढ़ों को इससे कितनी तकलीफ होती होगी।
बूढ़ी काकी कहानी में भी बुद्धि राम और रूपा के बच्चे बूढ़ी काकी को जब तब सताया करते थे। कोई उनकी चिकोटी काट कर भाग जाता तो कोई बच्चा उनके ऊपर पानी की कुल्ली कर देता था। बूढ़ी काकी बस चिल्लाती रह जाती और कोई उनकी चीख-चिल्लाहट पर ध्यान नहीं देता क्योंकि उनके बारे में यह बात फैला दी गई थी कि वो केवल खाने के लिए ही चिल्लाती है। अपने माता-पिता का बूढ़ी काकी के प्रति दूर्व्यवहार देखकर लड़के लोग भी बूढ़ी काकी को और ज्यादा सताने लगते थे। बुद्धि राम की सबसे छोटी लड़की लाडली ही बूढ़ी काकी के प्रति स्नेह का भाव रखती थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
प्रेमचंद की कहानी का सारांश – ‘बूढ़ी काकी’
https://brainly.in/question/9797121
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○