Hindi, asked by aangi1306, 5 months ago

2)माँ को बेटे से अलग करना पाप है, माँ काय तोड़ना अत्याचार है।
क) वक्ता के अनुसार माँ से बेटे के अलग होने का क्या कारण था?
ख) उस अत्याचार को दूर करने के लिए वक्ता ने क्या सुझाव दिया ?
ग) वक्ता के सुझाव पर श्रोता ने क्या प्रतिक्रिया व्यक्त की?
घ) आपके अनुसार माँ और बेटे के अलग होने के लिए कौन जिम्मेदार है और क्यों ? ​

Answers

Answered by Anonymous
6
  • यह परिवार परम्पराओं से चली आ रही रूढ़िवादी संस्कारों को ढो रहा है। माँ मानवीय पारंपरिक तथा रुढ़िवादी संस्कारों की रक्षा करना अपना कर्तव्य समझती है। इसी कारण माँ अपने बड़े बेटे अविनाश के अंतर्जातीय विवाह को स्वीकार नहीं करती है। इसके कारण वह अपने बेटे से भी रिश्ता तोड़ देती है पर उसे इस बात का हमेशा दुःख रहता है।
  • उस अत्याचार को दूर करने के लिए उसने अविनाश की पत्‍नी अर्थात अपनी जेठानी सुझाव दिया कि अब भी सब कुछ ठीक हो सकता है, अगर वह अपने पति अविनाश को छोड़ दे। उसका कहना है कि माँ का हृदय तोड़ना अत्याचार है। उस अत्याचार को दू करने के लिए प्राण भी देने पड़े तो वह भी कम हैं।
  • मां बाप का बच्चों से अलग होने के कई सारे कारण हो सकते हैं। पर हर कारण के पीछे बहू को जिम्मेदार ठहराया जाये, ये सही नहीं है क्योंकि इसमें बेटा भी या कभी कभी पूरा परिवार भी बराबरी का जिम्मेदार होता है। अगर आप भी इस बात से सहमत हैं तो अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।

HOPE THIS HELPS YOU ❤️

Similar questions