Hindi, asked by riplrimpi, 10 months ago

2)
नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उचित विकल्प को
चुनिए-
किसी ने ठीक ही कहा है कि समय धन के समान है । अतः
सावधानी और सतर्कता से हम अपने धन का हिसाब रखें,
पर समय के हिसाब में थोड़ा ज्यादा ही सावधानी बरतें।
कारण धन आता जाता रहता है, किंतु गया समय फिर
वापस नहीं आता। समय का बजट बनाना जिसने सीख
लिया उसने जीने की कला सीख ली। सुख और समृद्धि के
भंडार की कुंजी प्राप्त कर ली समय विभाजन के अनुसार
काम करने पर हम देखेंगे कि हमारे जीवन की व्यस्तता
के बीच भी कितनी निश्चिंता आ जाती है। सभी काम सुचारू
रूप से निश्चित समय पर अनायास होते रहते हैं । कसरत
के लिए समय निकल जाता है ,अध्यात्मिक , मनन
चिंतन के लिए भी और पठन-पाठन के लिए भी । यही
नहीं अपने व्यवसाय मैं भी हम पहले से कहीं अधिक कुशल
कहीं अधिक सक्षम बन जाते हैं। सारी उतावली , सारी
परेशानी न जाने कहाँ काफूर हो जाती है
ज्यादा सावधानी से किसका हिसाब रखना चाहिए
धन का
घर का
समय का​

Answers

Answered by EktaRao
0

time

hame jaida time Ka hisab rakna chaiye

Similar questions