2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए : (i) वायुदाब मापने की इकाई क्या है? मौसम मानचित्र बनाते समय किसी स्थान के वायुदाब को समुद्र तल तक क्यों घटाया जाता है?(ii) जब दाब प्रवणता बल उत्तर से दक्षिण दिशा की तरफ हो अर्थात् उपोष्ण उच्च दाब से विषुवत वृत्त की ओर हो तो उत्तरी गोलार्ध में उष्णकटिबंध में पवनें उत्तरी पूर्वी क्यों होती हैं? (iii) भूविक्षेपी पवनें क्या हैं?(iv) समुद्र व स्थल समीर का वर्णन करें
Answers
Answer with Explanation:
(i) वायुदाब मापने की इकाई मिलिबार तथा पास्कल है।
मौसम मानचित्र बनाते समय किसी स्थान के वायुदाब पर उच्चवच के प्रभाव को समाप्त करने के लिए समुद्र तल तक घटाया जाता है ।
(ii) जब दाब प्रवणता बल उत्तर से दक्षिण दिशा की तरफ हो अर्थात् उपोष्ण उच्च दाब से विषुवत वृत्त की ओर हो तो उत्तरी गोलार्ध में उष्णकटिबंध में पवनें उत्तरी पूर्वी कोरिआॅलिस बल के प्रभाव के कारण होती हैं। पृथ्वी के घूर्णन द्वारा लगने वाले बल को कोरिआॅलिस बल कहा जाता है।
(iii) भूविक्षेपी पवनें:
जब समदाब रेखाएं सीधी हो और घर्षण का असर नही होता तो , दाब प्रवणता बल कोरिआॅलिस बल से संतुलित हो जाता है और इसके कारण पवनें समदाब रेखाओं के समांतर बहती हैं। इन समांतर पवनों को भूविक्षेपी पवनों के नाम से जाना जाता हैं।
(iv) समुद्र व स्थल समीर का वर्णन :
तटीय भागों में दिन के समय , स्थल समुद्र की अपेक्षा अधिक गर्म हो जाता है और वहां पर निम्न वायुदाब पैदा हो जाता है। अतः दिन के समय पवनें समुंद्र से स्थल की ओर चलती हैं, जिन्हें स्थल समीर कहते हैं । रात के के समय स्थल समुद्र की अपेक्षा अधिक ठंडे हो जाते हैं । अतः वहां पर उच्च वायुदाब बन जाता है। पवनें स्थल समीर के रूप में स्थल से समुद्र की ओर चलती हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
1. बहुवैकल्पिक प्रश्न :
(i) यदि धरातल पर वायुदाब 1000 मिलीवार है तो धरातल से 1 किमी की ऊँचाई पर वायुदाब कितना होगा?
(क) 700 मिलीबार (ख) 900 मिलीवार (ग) 1,100 मिलीबार (घ) 1300 मिलीबार
(ii) अंतर उष्ण कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र प्राय: कहाँ होता है?
(क) विषुवत् वृत्त के निकट (ख) कर्क रेखा के निकट
(ग) मकर रेखा के निकट (घ) आर्कटिक वृत्त के निकट
(iii) उत्तरी गोलार्ध में निम्नवायुदाब के चारों तरफ पवनों की दिशा क्या होगी?
(क) घड़ी की सुइयों के चलने की दिशा के अनुरूप
(ख) घड़ी की सुइयों के चलने की दिशा के विपरीत
(ग) समदाब रेखाओं के समकोण पर
(घ) समदाब रेखाओं के समानांतर
(iv) वायुराशियों के निर्माण के उद्गम क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है :
(क) विषुवतीय वन (ख) साइबेरिया का मैदानी भाग
(ग) हिमालय पर्वत (घ) दक्कन पठार
https://brainly.in/question/11902047