2
प्र १ ला] निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर सुचना के अनुसार कृतिया पूर्ण कीजिए।
उधर कोल्या चार दिन बीमार रहा और तुमने सिर्फ वान्या को ही पढ़ाया पिछले हफ्ते शायाद तीन दिन दाँतों
में दर्द रहा था और मेरी पत्नी ने तुम्हें दोपहर बाद छुट्टी दे दी थी, तो बारह और सात-उन्नीसा उन्नीस नागे
हाँ तो भई, घटाओ साठ में से उन्नीस.... कितने रहते हैं... अम... इकतालीस... रूबल! ठीक है?
जूलिया : (रूऑसी हो जाती है। रोते स्वर में) जी हाँ।
गृहस्वामी : (डायरी के पन्ने उलटने हुए) हॉ, याद आया.... पहली जनवरी को तुमने चाय की प्लेट और प्याली तोड़ी थी।
प्याली बहुत कीमती थी। मगर मेरे भाग्य में तो हमेंशा नुकसान उठाना ही बदा हैं।... मैंने जिसका भला करना
चाहा, उसने मुझे नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है... खैर मेरा भागय! हाँ, तो मैं प्याली के दो
रूबल ही काढूँगा... अब देखो उस दिन तुने ध्यान नहीं दिया और वहाँ किसी टहनी की खरोंच लगने से
बच्चे की जैकेट फट गई। दस रूबल उसके गए। इसी तरह तुम्हारी लापरवाही की वजह से घर की सफाई करने
वाली नौकरानी मारिया ने वान्या के नए जुते चुरा लिए... (रूक कर) तुम मेरी बात सुन भी रही हो या नहीं?
जूलिया : (मुश्किल से अपनी रूलाई रोकते हुए) जी सुन रही हूँ।
गृहस्वामी : हाँ ठीक है। अब देखो भाई, तुम्हारा काम बच्चों को पढ़ाना और उनकी देखभाल करना है। तुम्हें इसी के तो
पैसे मिलते हैं। तुम अपने काम में ढील दोगी तो पैसे कटेंगे या नहीं?... मैं ठीक कह रहा हूँ न!... तो जूतों
के पाँच रूबल और कट गए... और हॉ, दस जनवरी को मैंने तुम्हें दस रूबल दिए थे।
जूलिया : (लगभग रोते हुए) जी नहीं, आपने कुछ नहीं... (आगे नहीं कह पाती)
गृहस्वामी : अरे मैं क्या झूठ बोल रहा हूँ? मैं डायरी में हर चीज नोट कर लेता हूँ। तुम्हें यकीन न हो तो दिखाऊँ
डायरी? (डायरी के पन्ने यूं ही उलटने लगता है)
२
१) संजाल पूर्ण कीजिए।
जुलिया के कारण
मालिक का नुकसान
Answers
Answered by
0
Answer:
उन लोगों के घरों की वस्तु टूट गई थी और सामान भी चोरी हो गया था जैसे कि प्याला टूत्तना जूते चोरी होने
Similar questions