Hindi, asked by ankit41654543, 10 months ago

2 शहर के प्रदूषण युक्त वातावरण को देखकर पिता-पुत्र के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।​

Answers

Answered by jayathakur3939
1

पिता-पुत्र के बीच संवाद

पुत्र :- पिता जी आज कल रात के समय आकाश में तारे बहुत कम दिखाई देते हैं ऐसा क्यूँ ?

पिता :- बेटा , इसका सबसे बड़ा कारण है ,वायु प्रदूषण और इस वायु प्रदूषण का कारण है कारखानों से निकलने वाला धुआँ , गाडियों से निकलने वाला धुआँ |

पुत्र :- पिता जी , आजकल तो पानी का रंग भी नीला नज़र नहीं आता तो इसका कारण क्या है ?

पिता :- बेटा , इसका सबसे बड़ा कारण है कारखानों से निकलने वाला जहरीला रसायन तथा लोग अपने मवेशियों को नदियों के पानी में नहलाते हैं जिस कारण पानी प्र्दूषित हो जाता है |

पुत्र :- पिता जी , आज कल पक्षियों की तादात भी कम हो गयी है ऐसा क्यों ?

पिता :- पुत्र , आजकल पेड़ों का  कटान किया जाने के कारण आक्सीजन की कमी हो गई है | पक्षियों को जीवित रहने के लिए ताज़ा हवा की आवश्यकता होती है | इस कारण इनकी तादात कम हो गई है |

पुत्र :- पिता जी , प्रदूषण को किस प्रकार समाप्त किया जा सकता है |

पिता :- बेटा , वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सबको मिलकर कदम उठाने होंगे | वृक्षारोपण करना होगा ,पेड़ों के कटान पर प्रतिबंध लगाना होगा , ऐसा करने वायु प्रदूषण कम होगा और वर्षा भी अधिक होगी और वातावरण स्वच्छ ओ जाएगा |

Similar questions