Hindi, asked by sanchitasingh376, 10 months ago

2. वर्ण-विच्छेदं कुरुत
(वर्ण-विच्छेद कीजिए)
(Disjoin the letters)
(i) भावना

Answers

Answered by shishir303
2

दिये गये शब्द का वर्ण-विच्छेद इस प्रकार होगा...

भावना ➲  भ् +  आ  +  व् + अ + न् + आ

✎... किसी शब्द अर्थात वर्णों के समूह में से स्वर वर्णों व व्यंजन वर्णों को अलग-अलग करने की प्रक्रिया को वर्ण-विच्छेद कहते हैं।

स्वर अर्थात मात्रायें और व्यंजन अर्थात पूर्ण वर्ण।

उदाहरण के लिये कुछ वर्ण विच्छेद इस प्रकार हैं...

पृथ्वी : प्  + ऋ् + अ + थ् + व् + ई

लक्ष्य : ल् + अ + क्ष् + य् + अ

सलोनी : स् + अ + ल् + ल् +  ओ + न् + ई

भारत : भ् + आ + र् + अ + त् + अ

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

वर्ण विच्छेद करे। 1) स्त्री 2) उत्पन्न 3) संपर्क

https://brainly.in/question/10155464

इन शब्दों का वर्ण-विच्छेद कीजिए-  

स्मृतियाँ, स्पष्ट, ग्राहक, अस्पताल

https://brainly.in/question/11651219

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by JackelineCasarez
0

भावना ⇒  भ् +  आ  +  व् + अ + न् + आ

Explanation:

जब एक सार्थक शब्द के वर्णों को अलग-अलग करके लिखा जाता है तो उसे वर्ण-विच्छेद कहते हैं।

वर्ण-विच्छेद करते समय स्वर एवं व्यंजनों वर्णों को अलग-अलग लिखते हैं जिससे विद्यार्थी समझते हैं की कैसे वर्णों के समूह से सार्थक शब्दों का निर्माण किया जाता है।

उदहारण:

रमा = र् + अ + म् + आ  

देवी = द् + ए + व् + ई  

अध्यापिका = अ+ ध् + य् + आ +प् + ध् +क् + आ

बालिका = ब् + आ + ले + इ+ क् + आ

लेखनी = ल् + ए + ख् + अ + न् + ई    

Learn more: वर्ण-विच्छेदं कुरुत

brainly.in/question/19200983

Similar questions