220 V की विद्युत लाइन पर उपयोग किए जाने वाले बहुत से बल्बों का अनुमतांक 10 W है। यदि 220 V लाइन से अनुमत अधिकतम विद्युत धारा 5 A है तो इस लाइन के दो तारों के बीच कितने बल्ब पाश्र्वक्रम में संयोजित किए जा सकते है?
Answers
Answered by
12
उत्तर :
दिया है :
शक्ति (बल्बों का अनुमतांक) ,P = 10 W
विभवांतर, V = 220 V
प्रत्येक बल्ब का प्रतिरोध, R = V²/P
R = (220)²/10
R = (220 × 220)/10
R = 4840 Ω
माना, कि बल्ब की कुल संख्यां = n
तथा बल्बों को पार्श्वक्रम में संयोजित किये जाने पर उसका कुल तुल्य प्रतिरोध =Rp
∴1/Rp =1/4840 + 1/4840 + ….(n संख्या तक)
1/Rp = n×1/4840 Ω
Rp = 4840/n Ω
ओम के नियम के अनुसार,
Rp=V/I
4840/n Ω =220 V/ 5 A
n= (4840×5)/220
n = 22× 5
n = 110
अत: दो तारों के बीच 110 बल्ब पाश्र्वक्रम में संयोजित किए जा सकते है
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Similar questions