28. गाँव की उन्नति ही देश की उन्नति है । गाँवों को और समृद्ध बनाने में सरकार को क्या-
क्या करना चाहिए।
Answers
Answered by
1
गाँव की उन्नति ही देश की उन्नति है ।
गाँवों को और समृद्ध बनाने में सरकार को निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए:
- गाँवों को और समृद्ध बनाने में सरकार को गाँव में जगह-जगह स्कूल खोलने चाहिए | स्कूल में लड़का हो या लड़की सब को स्कूल में दाखिला लेने के लिए अनिवार्य नियम लगाने चाहिए | अच्छे स्कूल होने चाहिए , ताकी उन्हें शहर न आना पड़े |
- गाँव में सरकार को अस्पतालों की व्यवस्था करनी चाहिए और साथ में सारी मशीनें रखनी चाहिए ताकी उन्हें बीमारी की हालत में दूर नहीं भागना पड़े |
- गाँव में सरकार को लघु उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए , ताकी घर के पुरुष और महिलाएं दोनों काम कर सके |
- गाँव में सरकार को अच्छी सड़कों का निर्माण करना चाहिए और यातायात के साधनों की व्यवस्था उपलब्ध करवानी चाहिए |
- प्रशिक्षण केंद्र खोलने चाहिए ताकी , उन्हें कृषि , विज्ञान, व्यापार आदि विषयों से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके |
Similar questions