Hindi, asked by patelaesha2005, 2 months ago

3 राजस्थानी सोसाइटी पंडित दीनदयाल मार्ग गांधी नगर 382421 तीसरे पंड्या अभिनंदन हर्षवर्धन की वीरता को देखकर अपने मित्र रोहित पाठक को प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पत्र लिखता है​

Answers

Answered by qwstoke
7

दिए गए विषय पर पत्र लेखन निम्न प्रकार से किया गया है।

3 ,

राजस्थानी सोसायटी ,

पंडित दीनदयाल मार्ग,

गांधी नगर,

382421 ,

तीसरा ।

दिनांक : 9/11/2021

प्रिय मित्र ,

रोहित पाठक।

आशा करता हूं कि तुम सपरिवार कुशल मंगल

होगे।

तुम्हारी पढ़ाई भी ठीक चल रही होगी।

कल मैंने अभिनन्दन हर्षवर्धन का एक लेख पढ़ा।

शत्रु देश से सकुशल लौट आना कितनी बड़ी बात

है।

मुझे प्रसन्नता है कि हमारे देश में ऐसे वीर ने जन्म लिया है, यह हम सब के लिए गौरव की बात है।

हमारे भारत देश में ऐसे असंख्य वीर है जो अभिनन्दन हर्षवर्धन की तरह अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की रक्षा करने का साहस रखते है।

अभिनन्दन से भारत देश के विषय में गुप्त जानकारी हासिल करने की शत्रुओं ने भरसक प्रयास किया होगा परंतु इस वीर ने गुप्त जानकारी नहीं दी। इससे उसके प्राण भी जा सकते थे परन्तु वह टस से मस न हुआ।

हम सभी में ऐसा ही देश प्रेम होना चाहिए।

अंकल ,आंटी को मेरा प्रणाम।

तुम्हारा मित्र,

पंड्या

Similar questions