Hindi, asked by faizanpathan1028, 6 months ago

331-A Vijaynagar Jabalpur ke Alok Gupta ke Mitra Sudhanshu ko padonnati Mili Hai Ek per Badhai Patra likhiye​

Answers

Answered by sv486168
16

Explanation:

दिनांक - 22 अप्रैल 2019

प्रिय मित्र सुधांशु ,

सप्रेम नमस्कार!

आज ही तुम्हारा पत्र मिला | पढ़कर जो हार्दिक प्रसन्नता हुई उस मैं शब्दों में व्यकत नहीं कर सकता | प्रिय सुधांशु ! तुम्हे डी. एस . पी . बना दिया गया है। सच मे यह खुसी का समाचार है। तुमने जिन हालातों में संघर्ष करते हुए आई.ए. एस. की परीक्षा पास की थी, उसी से मुझे विशवास था कि तुम निरंतर सफलता की सीढ़ियां चढ़ोगे। यह सब तुम्हारी महेनत और तपस्या का ही फल है।

आपनी इस शानदार सफलता पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करो। परमपिता परमात्मा से सदा यही प्रार्थना है कि तुम जीवन में इसी तरह सफलता प्राप्त करते रहो। मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ है। भाभी जी को नमस्ते कहना। बच्चो को ढेर सारा प्यार।

तुम्हारा मित्र,

आलोक

नाम - आलोक गुप्ता

पता - 331- ए,विजय नगर,

जबलपुर।

ई- मेल आईडी - [email protected]

Similar questions