Hindi, asked by ifranaaz1808, 1 month ago

4. नारीत्व के अभिशाप से आशय स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by sangeetakala15aug
3

Answer:

नारी स्वयं अपनी वेदना का कारण नहीं जानती। जिन कष्टों से उसके जीवन का एक बार भी संस्पर्श हो जाता उन्हें वह अपने कर्त्तव्य की परिधि में रख लेती है। नारी जाति समाज,को अपनी शक्ति से अधिक देकर अपनी सहनशक्ति से अधिक त्याग स्वीकार करके संज्ञाहीन सी हो गई है। ... इसका प्रमाण आज की नारी अपहरण की समस्या है।

Answered by aru1119raj
7

Answer:

नारीत्व से अभिशाप उस धारणा से है, जिसमें नारी एक मनुष्य के रूप में जन्म लेकर भी पुरुष के समान उन सभी अधिकारों का उपभोग नहीं कर पाती, जो मनुष्य के रूप में उसे प्राप्त होने चाहिए। उसे ना ही पुरुष की भांति स्वतंत्रता मिलती है और ना ही पुरुष की तरह महत्व।

Explanation:

Thank you and have a nice day

Similar questions