Science, asked by skpate99, 3 months ago

5.मुहावरों से वाक्य बनाइये-
1. हाथ लगाना
2 आंखों का तारा होना
3. आस्तिन का साँप
4. हाथ पैर फूलना
5. नौ दो ग्यारह होना
6. भीगी बिल्ली बनना
7. फूला ना समाना
8. छोटा मुंह बड़ी बात
9. सांच को आंच नहीं
10. चार चांद लगाना​

Answers

Answered by Itzheaven
1
  1. तुम्हारे तो इतनी अच्छी जमीन हाथ लग गई और वह भी बहुत सस्ते में ।
  2. आज्ञाकारी बच्चा माँ-बाप की आँखों का तारा होता है।
  3. उर्मिला हर जगह मेरी बेटी के रिश्ते के लिए साथ जाती थी और मेरी पीठ पीछे मेरी बेटी की बुराई कर रिश्ता तुड़वा देती.
  4. जंगल मे शेर को देखकर महेश के हाथ पाँव फूल गए ।
  5. पुलिस के आते ही चोर नौ दो ग्यारह हो गया।
  6. ‌‌‌रोहन अपने घर के लोगो के सामने शेर बना रहता है पर जब उसके पिता आ जाते है तो वह भीगी बिल्ली बन जाता है ।
  7. ‌‌‌रामलाल के बेटे की नोकरी क्या लग गई रामलाल तो फूला न समा रहा था ।
  8. बच्चे ने अपने दादा और पिता को कहा कि आपस में झगड़ा मत करो, यह तो छोटा मुँह बड़ी बात हो गई।
  9. सियाराम जब तुमने चोरी नहीं की तो पुलिस से कैसा डरना क्योंकि साँच को आँच नहीं होती।
  10. स्कुल के इस छोटे से प्रोग्राम मे गाव के लोगो ने आकर चार चाँद लगा दिए ।
Answered by rohitkhalko900
0

Answer:

1.madat karna

2.bahut dino bad dikhai dena

3. kuch garbar hona

4. gussa hona

5. bhag jana

6. murakh banna

7. achhe na lagna

8. bahut bolna

9.jarurat se jyada

10. bahut khus hona

Similar questions