Hindi, asked by javidpanwala144, 5 months ago

5-निम्नलिखित किसी एक विषय पर 100 शब्दों में निबंध लिखिए ।
05
(1) मेरा प्रिय अध्यापक
[ परिचय - आज के अधयापको से तुलना - ज्ञान-भंडार और पढने का ढंग - खेल -कूद
आदि में दिलचस्पी - स्नेहपूर्ण व्यवहार - आदर्श जीवन]​

Answers

Answered by yparmood43
0

Answer:

मेरे प्रिय अध्यापक

Explanation:

सभी सभी अध्यापकों का व्यवहार मेरे प्रति अच्छा होते हुए भी मुझे अंग्रेजी के अध्यापक अच्छे और प्रिय लगते हैं। इसका इसका एक कारण तो यह हो सकता है की उनका बाहरी व्यक्तित्व जितना सुंदर और आकर्षक है , उनके उनके बोलचाल , और अध्यापकन का ढंग भी भी उतना ही सुंदर है । वह वह जो भी पढ़ाते हैं, उसका एक चित्र-सा खड़ा कर विषय को साकार कर देते हैं । उनका पढ़ाया और समझाया गया पाठ छात्र कभी नहीं भूलते हैं । मेरे इन अध्यापक का चेहरा हमेशा एक निर्मल मुस्कान से खिला रहता है। मैंने उन्हें कभी भी कक्षा के अंदर या कक्षा के बाहर बेकार की बातें करते हुए नहीं सुना , ना देखा है। उनकी उनकी वेशभूषा भी उनके व्यक्तित्व के अनुरूप फबने वाली होती है , एकदम उनके विचारों की तरह सीधी साधी होती है। हमारी प्रातः कालीन, साप्ताहिक या मासिक सभाओ में वह जब कुछ बोलने आते या भाषण देते हैं तो सभी छात्र सब कुछ भूल कर उनके बातों की तरफ ध्यान देते हैं । सचमुच यदि सभी अध्यापक उनकी तरह आदर्श वाले हो जाएं तो सभी छात्रों का बहुत भला हो सकता है। और आज-कल अध्यापक वर्ग पर जो कई प्रकार के लांछन लगाए जा रहे हैं , उनका निवारण भी सफलता से संभव हो सकता है ।

Similar questions