Hindi, asked by sadhanyadav11, 3 months ago

5) सुहानी सुगंध कहाँ उड़ती है? *

1)वनो और बागों में

2)आकाश में

3) गाँव में

4)मैदान में​

Answers

Answered by amudhanaidu260
2

Answer:

1) point is answer I am correct

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा :

1) वनो और बागों में

व्याख्या :

  • सुहानी सुगंध वनों और बागों में उड़ती है।
  • ‘बसंत गीत’ कविता में कवि वसंत ऋतु के आने की खुशी में वसंत के गीत गाने के लिए प्रेरित कर रहा है।
  • कवि के अनुसार वसंत ऋतु में चारों तरफ मदमस्त वातावरण छा जाता है।
  • फूल मंद मंद मुस्कुराने लगते हैं और भंवरे गुंजायमान करने लगते हैंष
  • भंवरे गुंजायमान करते हुए इधर-उधर फूलों का रस चूसते रहते हैं।
  • वसंत ऋतु के वातावरण में सुहानी सुगंध वनों और बागों में उड़ने लगती है।
  • चारों तरफ सरसों के पीले फूल खिल जाते हैं और आमों में बौर आ जाती है।
Similar questions