5 saral sanyukt aur mishr vakya in balgobind bhagat class 10 kshitij urgently needed
Answers
Answered by
7
बालगोबिन भगत पाठ से पाँच सरल, पाँच संयुक्त और पाँच मिश्र वाक्य...
सरल वाक्य...
- बालगोबिन भगत मँझोले कद के गोरे चिट्टे आदमी थे।
- आषाढ़ की रिमझिम है।
- समूचा गाँव खेतों में उतर पड़ा है।
- भादों की अंधेरी अध-रतिया।
- बालगोबिन भगत की मौत उन्हीं के अनुरूप हुई।
संयुक्त वाक्य...
- लंबी दाढ़ी या जटा जूट तो नहीं रखते थे किंतु हमेशा उनका चेहरा सफेद बालों से ही जगमग किए रहता।
- वह कुछ सुस्त और बोदा सा था किंतु इसी कारण बालगोबिन भगत उसे और भी मानते।
- सिरहाने एक चिराग जला रखा है और उसके सामने जमीन पर ही आसन जमाए गीत गाए चले जा रहे हैं।
- अब बुढ़ापा आ गया था किंतु टेक वही जवानी वाली।
- स्नान पर उतनी आस्था नहीं रखते जितना संत समागम और लोक दर्शन पर।
मिश्र वाक्य...
- जब जाड़ा आता, एक काली कमली ऊपर से ओढ़े रहते।
- ऊपर की तस्वीर से यह नहीं माना जाए कि बाल गोविंद भगत साधु थे।
- कबीर के वे सीधे-साधे पद, जो उनके कंठ से निकलकर सजीव हो उठते।
- कार्तिक आया नहीं कि बालगोबिन भगत की प्रभातियाँ शुरू हुईं, जो फागुन तक चला करतीं।
- खाने-पीने के बाद भी तबीयत नहीं सुधरी, थोड़ा बुखार आने लगा।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘बालगोबिन भगत’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
पाठ के आधार पर बताएँ कि बालगोबिन भगत की कबीर पर श्रद्धा किन-किन रूपों में प्रकट हुई है?
https://brainly.in/question/15398113
═══════════════════════════════════════════
‘बालगोबिन भगत’ पाठ में किन सामाजिक रूढ़ियों पर प्रहार किया गया है?
brainly.in/question/15027215
═══════════════════════════════════════════
बालगोबिन भगत के पुत्र की चिता को किसने आग लगा दी और क्यों? पाठ बालगोबिन भगत के आधार पर स्पष्ट किजिए
brainly.in/question/13961254
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions
History,
4 months ago
English,
4 months ago
Social Sciences,
4 months ago
Physics,
9 months ago
Social Sciences,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago