Hindi, asked by Bestruby, 9 months ago

5 saral sanyukt aur mishr vakya in balgobind bhagat class 10 kshitij urgently needed​

Answers

Answered by shishir303
7

बालगोबिन भगत पाठ से पाँच सरल, पाँच संयुक्त और पाँच मिश्र वाक्य...

सरल वाक्य...

  1. बालगोबिन भगत मँझोले कद के गोरे चिट्टे आदमी थे।
  2. आषाढ़ की रिमझिम है।
  3. समूचा गाँव खेतों में उतर पड़ा है।
  4. भादों की अंधेरी अध-रतिया।
  5. बालगोबिन भगत की मौत उन्हीं के अनुरूप हुई।

संयुक्त वाक्य...

  1. लंबी दाढ़ी या जटा जूट तो नहीं रखते थे किंतु हमेशा उनका चेहरा सफेद बालों से ही जगमग किए रहता।
  2. वह कुछ सुस्त और बोदा सा था किंतु इसी कारण बालगोबिन भगत उसे और भी मानते।
  3. सिरहाने एक चिराग जला रखा है और उसके सामने जमीन पर ही आसन जमाए गीत गाए चले जा रहे हैं।
  4. अब बुढ़ापा आ गया था किंतु टेक वही जवानी वाली।
  5. स्नान पर उतनी आस्था नहीं रखते जितना संत समागम और लोक दर्शन पर।

मिश्र वाक्य...

  1. जब जाड़ा आता, एक काली कमली ऊपर से ओढ़े रहते।
  2. ऊपर की तस्वीर से यह नहीं माना जाए कि बाल गोविंद भगत साधु थे।
  3. कबीर के वे सीधे-साधे पद, जो उनके कंठ से निकलकर सजीव हो उठते।
  4. कार्तिक आया नहीं कि बालगोबिन भगत की प्रभातियाँ शुरू हुईं, जो फागुन तक चला करतीं।
  5. खाने-पीने के बाद भी तबीयत नहीं सुधरी, थोड़ा बुखार आने लगा।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

‘बालगोबिन भगत’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

पाठ के आधार पर बताएँ कि बालगोबिन भगत की कबीर पर श्रद्धा किन-किन रूपों में प्रकट हुई है?

https://brainly.in/question/15398113

═══════════════════════════════════════════  

‘बालगोबिन भगत’ पाठ में किन सामाजिक रूढ़ियों पर प्रहार किया गया है?

brainly.in/question/15027215  

═══════════════════════════════════════════  

बालगोबिन भगत के पुत्र की चिता को किसने आग लगा दी और क्यों? पाठ बालगोबिन भगत के आधार पर स्पष्ट किजिए  

brainly.in/question/13961254

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions
Math, 9 months ago