5 sentence about bhagat singh in hindi
Answers
Hyy Mate
❤️_____________✍️_____________❤️
10 Lines on Bhagat singh in hindi
◆भगतसिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पजाब के एक सिख परिवार में हुआ था।
◆उनके पिता का नाम सरदार किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती कौर था।
◆वह एक स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया।
◆भगत सिंह ने भारत की आज़ादी के लिये नौजवान भारत सभा की स्थापना की।
◆भगत सिंह ने भारत को आज़ादी के लिए ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा दिया।
◆वह वामपंथी विचारधारा से प्रभावित क्रांतिकारी थे।
उनके दल के प्रमुख क्रान्तिकारियों में चन्द्रशेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरु इत्यादि थे।
◆भगत सिंह ने 17 दिसम्बर 1928 को लाहौर में अंग्रेज़ अधिकारी जे० पी० सांडर्स को मारा।
◆भगत सिंह तथा इनके दो साथियों सुखदेव व राजगुरु को 23 मार्च 1931 को शाम में करीब 7 बजकर 33 मिनट पर फाँसी दे दी गई।
◆वह एक महान क्रन्तिकारी थे जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।
◆मुझे भगत सिंह पर गर्व है ,मै उन्हें अपना आदर्श मानता हूँ।
✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️
❤️K❤️I❤️R❤️A❤️N❤️
Answer:
inka birth28 sep197 me hua tha