Hindi, asked by manoj07462, 3 months ago

5. ताम्बे के कीड़े कब लिखा गया था
(A) प्रथमविश्वयुद्धकेपहले
(B) प्रथमविश्वयुद्धकेबाद
(C) द्वितीयविश्वयुद्धकेपहले
D) द्वितीयविश्वयुद्धकेबाद​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

(D) द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद​

व्याख्या:✎...

‘तांबे के कीड़े’ एक एकांकी है। जिसकी रचना भुवनेश्वर ने 1946 में की थी। ‘तांबे के कीड़े’ एकांकी द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद लिखा गया था। दितीय विश्व युद्ध 1945 तक समाप्त हो गया था, जबकि ‘तांबे के कीड़े’ एकांकी की रचना 1946 में में भुवनेश्वर की गई थी। भुवनेश्वर हिंदी साहित्य के एक प्रसिद्ध एकांकीकार थे। उनका पूरा नाम भुवनेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव था। उनका जन्म 1911 में तथा मृत्यु 1957 में हुई। उनके द्वारा लिखित तांबे के कीड़े उपन्यास को विश्व की किसी भी भाषा में लिखे गए पहले असंगत नाटक का सम्मान प्राप्त है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions