Math, asked by maahira17, 11 months ago

* 576 किताबों को डिब्बों में पैक करना है। अगर एक डिब्बे में 24 किताबें आती हैं, तो कितने डिब्बों की
ज़रूरत पड़ेगी?
* 836 लोग एक हॉल में फ़िल्म देख रहे हैं। अगर हॉल में सीटों की 44 कतारें हैं तो 1 कतार में कितने लोग बैठ सकते हैं?
* एक माली ने 458 सेब के पेड़ खरीदे। वह हर लाइन में 15 पेड़ लगाना चाहता है। वह कितनी लाइनों में पेड़ लगा पाएगा?
कितने पेड़ बाकी बच जाएँगे?

Answers

Answered by nikitasingh79
4

24 डिब्बों की ज़रूरत पड़ेगी।

Step-by-step explanation:

* डिब्बों में पैक करनी है किताबें = 576

एक डिब्बे में आने वाली किताबें = 24

पैकिंग के लिए आवश्यक डिब्बे = 576 ÷ 24 = 24

24)576(24

    48

----------

      96

      96

------------

     x  

----------

अतः, 24 डिब्बों की ज़रूरत पड़ेगी।

फिल्म देखने वाले लोगों की संख्या = 836

कतारों की संख्या = 44

एक कतार में बैठे लोगों की संख्या = 836 ÷ 44 = 19

अतः, अगर हॉल में सीटों की 44 कतारें हैं तो 1 कतार में 19 लोग बैठ सकते हैं।

 

* खरीदे पेड़ों की संख्या = 458

एक कतार में लगाए गए पेड़ों की संख्या = 15

कतारों की संख्या = 458 ÷ 15 = 30

हम 30 भागफल और 8 शेषफल पाते हैं।

अतः, वह 30 लाइनों में पेड़ लगा पाएगा‌। 8 पेड़ बाकी बच जाएँगे

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (गुणा और भाग के तरीके) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/16015782#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

ईशा के पास 1000 रुपये हैं। वह पेट्रोल खरीदना चाहती है। एक लिटर पेट्रोल की कीमत 47 रुपये है। वह कितना लिटर पेट्रोल खरीद सकती है?

ईशा के पास रुपए = 1000 रुपये

1 लिटर पेट्रोल की कीमत = 47 रुपये

वह खरीद सकती है = 1000 रुपये / 47 रुपये = ?

ईशा ___ लिटर पेट्रोल खरीद सकती है।

https://brainly.in/question/16033024

976 बच्चे पिकनिक पर जा रहे हैं। उन्हें छोटी बसों में ले जाया जा रहा है। अगर 25 बच्चे एक बस में जा सकते हैं तो उन्हें कितनी बसों की ज़रूरत पड़ेगी?

* दो बच्चों ने इसका हिसाब लगाया। देखो किसने गलती की-ठीक करो।

https://brainly.in/question/16032571#

Attachments:
Answered by ekanshpandey2004
5

Answer:

Step-by-step explanation:

1.) 576 किताबों को डिब्बों में पैक करना है।

एक डिब्बे में 24 किताबें आती हैं l

.:

डिब्बों की ज़रूरत पड़ेगी = 576/24

= 24 डिब्बे l

2.) 836 लोग एक हॉल में फ़िल्म देख रहे हैं।

हॉल में सीटों की 44 कतारें हैं l

.: 1 कतार में लोग बैठ सकते हैं = 836/44

= 19 लोग बैठ सकते हैंl

3.) एक माली ने 458 सेब के पेड़ खरीदे।

वह हर लाइन में 15 पेड़ लगाना चाहता हैl

.: लाइनों में पेड़ लगा पाएगा = 458/15

पेड़ बाकी बच जाएँगे = 458-8=>450

लाइनों में पेड़ लगा पाएगा = 450/15=>30

8 पेड़ बाकी बच जाएँगे l

Similar questions