Social Sciences, asked by malehpur, 7 months ago

6.किस प्रकार गरीब एवं अमीर लोगों के विकास के लक्ष्य विरोधाभासी हो सकते हैं। एक उदाहरण दीजिए।​

Answers

Answered by sainianjali2408
7

Explanation:

आज दुनियाभर में 80 करोड़ लोग अब भी निपट गरीबी की हालत में जी रहे हैं। हर पाँच में से एक व्यक्ति प्रतिदिन 1.25 अमरीकी डॉलर से भी कम में गुज़ारा कर रहा है। ऐसे में निपट गरीबी हमारे दौर का एक सबसे तात्कालिक संकट बन गई है। 1990 के बाद से निपट गरीबी में जीते लोगों की संख्या में आधे से अधिक की गिरावट आई है, फिर भी अभी बहुत कुछ किया जाना है। लाखों लोग प्रति दिन 1.25 अमरीकी डॉलर से कुछ अधिक पर गुज़ारा कर रहे हैं और उससे कहीं अधिक संख्या में लोगों के वापस गरीबी के गर्त में गिर जाने की आशंका है। युवाओं की स्थिति विशेषकर लाचारी की है। कुल कामकाजी वयस्का आबादी में से 10.2% 2015 में प्रति दिन 1.9 अमरीकी डॉलर की वैश्विक गरीबी रेखा से नीचे जी रहे थे, किंतु जब हम 15-24 वर्ष के आयु वर्ग पर नज़र डालते हैं तो ये अनुपात 16% हो जाता है। बच्चे भी वैश्विक गरीबी के शिकार हैं। हर दिन 18,000 बच्चे गरीबी से जुड़े कारणों से मरते हैं।

say thanks

say brilliant

Similar questions