Social Sciences, asked by surajdhruwd637, 13 days ago

7. कृषि भूमि के कम होने से क्या होगा? n​

Answers

Answered by manasijena8679
6

ऐसे में कृषि भूमि का लगातार कम होना चिंता का विषय है। सुझाव दिया गया है कि कम जमीन में ज्यादा उपज लेने के लिए अच्छी क्वॉलिटी के बीजों का इस्तेमाल बढ़ाना जाना चाहिए। उर्वरकों के संतुलित इस्तेमाल के साथ ही इन तक आम किसान की पहुंच को आसान बनाने को कहा गया है। साथ ही सिंचाई सुविधाओं के विस्तार का भी सुझाव दिया गया है।

आशा है सहायता मिलेगी!!!

#ayushi

Similar questions