Hindi, asked by mhharounalam0786, 5 months ago

7.
वात्सल्य रस के कवि कौन हैं?
(A)
तुलसीदास
(B)
रहीम
(C)
सूरदास
(DI
नाभादास​

Answers

Answered by mamilata810
2

Answer:

(C) सूरदास

is the correct answer.

Explanation:

सूरदास का वात्सल्य रस

'हरिऔध' ने मूलत: इसी आधार पर वात्सल्य को रस सिद्ध किया है। यही नहीं, उन्होंने वात्सल्य को वीभत्स, हास्य आदि अनेक रसों से तर्क सहित श्रेष्ठ सिद्ध किया है।

Hope this answer helps you!

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा :

(C) सूरदास

व्याख्या :

वात्सल्य रस के कवि सूरदास माने गये हैं।

सूरदास की रचनाओं में वात्सल्य एवं श्रंगार रस की भरमार रही है। सूरदास श्रीकृष्ण के परम भक्त थे। उन्होंने श्रीकृष्ण के बाल रूप का बड़ा ही सुंदरतम वर्णन किया है। उन्होंने श्रीकृष्ण के गोकुल में बिताए गए बाल रूप और बचपन के क्रियाकलापों का वर्णन वात्सल्य रस के भाव से किया है। जब माता यशोदा मान मनुहार करके श्रीकृष्ण को मनाती हैं और श्रीकृष्ण तरह-तरह के ना-नुकर करके माँ यशोदा को परेशान करते हैं।

Similar questions