Hindi, asked by anjanakumari1091986, 2 months ago


8.बच्चे की दुआ-मो. इकबाल

इस कविता में कति किन-किन चीजों की
चाह रख रहा है?
उत्तर :
please send me ans......
and follow mee​

Answers

Answered by bhatiamona
6

‘बच्चे की दुआ‘ - मो. इकबाल की इस कविता में कवि यह चाह कर रहा है कि उसकी जिंदगी में उसके काम ऐसे हों, जिससे दुनिया में उसका नाम चमके। वह अपने काम से लोगों और अपने देश का नाम रोशन कर सके। जिस तरह फूलों से बगीचे की रौनक होती है। उसी तरह उसके कर्मों से उसकी जिंदगी की रौनक हो। वह सब से मोहब्बत करे, गरीबों की सेवा करे, दूसरों के दुख-दर्द में काम आये। कमजोरों, लाचारों से प्रेम करे। कवि ऐसा ऐसी चाह रख रहा है। वह ईश्वर से हर बुराई को पहचाने की प्रार्थना कर रहा है और वह चाहता है कि वह केवल अच्छाई की राह पर ही चले।

Similar questions