Hindi, asked by MantavyaThakur, 1 year ago

9. उपयुक्त भाववाचक संज्ञा लिखिए :
(क) घर में इतनी••••••••••••••••••""(गंदा) है, इसलिए तुम्हारा ••••••••••••••(स्वस्थ) ठीक नहीं रहता
(ख) एक तो•••••••••••••••••(गरीब) ऊपर से•••••••••••••••••(महँगा)।
(ग) उसमें बचपन से ही•••••••••••••(नेता) के गुण थे।
(घ) आजकल भला करने पर भी•••••••••••••••••(बुरा) ही मिलती है।
(ङ) अपना ••••••••••••••••••(स्व) भूलकर ही••••••••••••••••••(भक्त) हो सकती है।​

Answers

Answered by neelrambhia03
0

Answer:

K) gandagi

kh) garibi, mahangai

g) netritva

gh) burai

d) svatva, bhakti

Answered by franktheruler
0

दिए गए वाक्यों में उपयुक्त भाववाचक संज्ञा निम्न प्रकार से लिखी गई है

( ) घर में इतनी गंदगी है , इसलिए तुम्हारा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता।

( ख) एक तो गरीबी ऊपर से मंहगाई

( ग) उसमे बचपन से ही नेतृत्व के गुण थे।

( घ) आजकल भला करने पर भी बुराई ही मिलती है।

(ङ) अपना स्वत्व भूलकर भक्ति हो सकती है।

  • संज्ञा : किसी प्राणी , वस्तु अथवा व्यक्ति के नाम को संज्ञा कहते है।
  • संज्ञा के भेद :
  • व्यक्ति वाचक संज्ञा : जैसे राम, गंगा , अमरूद इत्यादि।
  • जाति वाचक संज्ञा : जैसे लड़की, महिला, नदी, पेड़ आदि।
  • भाव वाचक संज्ञा : अच्छाई, भलाई, बुराई इत्यादि।
  • भाववाचक संज्ञा , संज्ञा का वह रूप है जिसमें कोई गुण दिखता नहीं परन्तु महसूस किया जाता है।
  • भाववाचक संज्ञा के उदाहरण
  • इस संसार में भलाई करने का जमाना ही नहीं रहा , इस वाक्य में भलाई भाववाचक संज्ञा है।
  • हमें कोशिश करते रहना चाहिए , कोशिश करने में कोई बुराई नहीं इस वाक्य में बुराई भाववाचक संज्ञा है।
  • परमात्मा हमारी सोच से हमें अधिक देता है ।इस वाक्य में सोच भाववाचक संज्ञा है।

#SPJ2

Similar questions