A-92 , दिव्यलोक , सुभाष चौक , तिल्कनगर , पुणे से साहिल देशपांदे पेड पौधों की अनियंत्रित रूप से कटाई के लिए जिलाधीरा महोदय , पुणे को शिकायत करनेवाला पत्र लिखता है।
Answers
६.१२.२०२०
प्रति ,
माननीय जिलाधिरा महोदय ,
पुणे।
रमकांत @gmail.com
विषय : शिकायत करने वाला पत्र
महोदय ,
कई दिनों से में आपसे शिकायत करने वाले अनेक पत्र लिख चुका हूँ। हमारे घर के आस-पास बहुत सारे पेड़ों की कटाई हो रही है। यह बात पर्यावरण के लिए ठीक नही है।
पेड की कटौती बहुत गलत है। पेड की उपस्थिति से ही मनुष्य जीवित है। यदि पेड नही होते तो मनुष्य नही रहते कारण पेड हमें शुध हवा देती है , जो हम मनुष्यों को सांस लेने मे मदत करती है। कई पक्षिया पेड में अपना घोसला बनाती है और उधर रहती है। यदि पेड नाही रहे तो बहुत सारे दुष परिणाम होंगे। हमें पेड लगाने चाहिये ना की उन्हें काटना।
कृपया इस बात की ओर ध्यान दिजिये। कष्ट के लिए क्षमा चाहता हूँ ।
आपका विश्वाशू ,
साहिल देशपांडे
A-92 दिव्यलोक ,
सुभाष चौक , तिलकनगर ,
पुणे
साहिल @gmail.com
Answer:
दिनांक . 28 अगस्त 2019
बहादुर सिंह चौकीदार ,
गूंजनवन सोसायटी ,
नीलकमल रोड , अमरावती ।
बहादुर ,
मैन तुम्हारे बहादुरी के कई किस्से सुने है । जिसके लिए तुम्हारा सम्मान भी किया गया है । मुझे तुम्हारे कार्यो पर गर्व है । हम अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझते हैं कि हमारे घरों कि निगरानी के लिए हमने तुम जैसे बहादुर चौकीदार को चुना ।
मैन तुम्हे यह पत्र इसलिए लिखा है क्योंकि हम सब परिसरवालो ने तुम्हारी पगार बढ़ाने का निश्चय किया है । यह बात सुनकर तुम्हे अत्यानंद होगा । तुम्हारे इन अच्छे कार्यो के लिए में तुम्हे अभिनंदन करता हूँ ।
तुम्हारा , अ . ब.क. गूंजनवन सोसायटी ,
नीलकमल रोड ,
अमरावती - 444606