Hindi, asked by Aditi1107, 1 year ago

a Hindi essay on dadaji ka chashma

Answers

Answered by bvlbeauty
6
U can add something like......
1. U kept serching for it in the starting and then u found that u where wearing his chashma
OR
2. U broke it, then diagreed and because of it u had to suffer and also speak lies
Answered by Priatouri
14

दादाजी का चश्मा।

Explanation:

मेरे दादाजी की उम्र 72 साल है इसलिए उनकी आंखें अब उनके शरीर की तरह बूढ़ी हो चुकी हैं। क्योंकि मेरे दादाजी पढ़ाई के शौकीन है इसलिए वे अभी भी रोजाना अखबार पढ़ते हैं और देश दुनिया की खबरें को अपने शब्दों में हमें बताते हैं। 72 साल की उम्र में बूढ़ी आंखों से सारे समाचार पत्र को पढ़ना सच में एक बहुत ही मुश्किल काम है। लेकिन मेरे दादाजी के पास एक ऐसा यंत्र है जिसे हम चश्मे के नाम से जानते हैं। चश्मा मेरे दादाजी को पढ़ने मैं बहुत सहायता करता है। मेरे दादाजी चश्मा लगाकर सब चीजों को साफ-साफ देख पाते हैं और जितना उनसे संभव होता है वह सब काम स्वयं ही कर लेते हैं। जब कभी भी उन्हें उनका चश्मा नहीं मिलता है तो वह बहुत परेशान हो जाते हैं क्योंकि उन्हें अपने चश्मे के बिना बहुत कम या धुंधला दिखाई देता है। जब भी मैं दादा जी से पूछता हूँ कि इस चश्मे का आपके जीवन में क्या लाभ है तो वह मुझे यही कहते हैं कि यदि यह है तो मैं इस जीवन में हर एक चीज को देख पाता हूँ यदि चश्मा नहीं होगा तो मैं कभी किसी चीज को इस उम्र में नहीं देख पाता। मेरे दादाजी के लिए उनका चश्मा उनका बुढ़ापे का बहुत बड़ा सहारा है।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:  

यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो  

https://brainly.in/question/13547296  

Similar questions