Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

अ) प्रशनों के उत्तर दीजिएँ|
1. 'ईदगाह' कहानी के कहानीकार कौन हैं? इनकी रचनाओं की विशेषता है?
2. बालक प्राय: अलग-अलग स्वभाव के होते हैं| कहानी के आधार पर बाताइए कि हामिद का स्वभाव कैसा है?
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 2

Answers

Answered by KomalaLakshmi
35

. प्रस्तुत प्रश्न ईदगाह पाठ से लिया गया है |इसका लेखक प्रेमचंद जी है |कहानी के माद्यम से हमें पाठ का परिचय दियागया |सन १८८०,जुलाई ३ मेकाशी में एक गरीब घराने आपका जन्म हुआ |इनके बचपन का नाम धनपत राय श्रीवास्तव था |नौकरी करते हुए इन्होने बी. ए. पास किया |इन्हें “उपन्यास सम्राट” भी कहा जाता है |इनकी कहानिया मानसरोवर शीर्षक से  आठ खंडो में संकलित है |गोदान ,सेवासदन ,निर्मला आदि इनके प्रमुख उपन्यास है |बढे घरकी बेटी ,कफन आदि प्रमुख है |

छात्रों को कहानी विधा भाषा शैली से परिचित कराते हुए उनमे कहानी कला का विकास करवाना ही कहानी विधा का मुख्य उद्देश्य है |

10(२)बालक प्रायः अलग-अलग  स्वाभाव के होते है |इस कहानी के अधर पर बताया सकता है की हामिद का स्वाभाव दुसरे बालकों से भिन्न है |वह एक कोमल स्वाभाव का बालक है |वह गरीब ओर निडर है |मगर निराशावादी नहीं है|वह दुसुरों के दुःख दर्द समझता है |वह एक निस्वार्थी,त्यागी, विवेकशील,और स्वाभिमान बच्चा  है |उसके मन में अपनी दादी के प्रति बहित प्रेम है |

Similar questions