Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

हामिद के ह्र्दयस्पर्शी विचारों के प्रति दादी की भावनाएँ कैसी थीं?
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 2

Answers

Answered by KomalaLakshmi
11

प्रस्तुत प्रश्न ईदगाह पाठ से लिया गया है |इसका लेखक प्रेमचंद जी है |कहानी के माद्यम से हमें पाठ का परिचय दियागया |सन १८८०,जुलाई ३ मेकाशी में एक गरीब घराने आपका जन्म हुआ |इनके बचपन का नाम धनपत राय श्रीवास्तव था |नौकरी करते हुए इन्होने बी. ए. पास किया |इन्हें “उपन्यास सम्राट” भी कहा जाता है |इनकी कहानिया मानसरोवर शीर्षक से  आठ खंडो में संकलित है |गोदान ,सेवासदन ,निर्मला आदि इनके प्रमुख उपन्यास है |बढे घरकी बेटी ,कफन आदि प्रमुख है |

       हामिद के ह्रदयस्पर्शी विचारोंके प्रति दादी अम्मा की भावनाए उदार थी |पहले ओ हामिद पर बहोत गुस्सा करती है पर उसे देखते ही गुस्सा फुर हो जाती है |वह सोचने लगती है की लड़के में कितना त्याग,सद्भाव,और कितना विवेक है |अपने मित्र खिलोने, मिठाई लेते देखकर उसका मन कितना ललचाया होगा |तब भी उसको उपने से ज्यादा उपनी बूढी दादी की याद आई |हामिद को दुआए देती रही |

Answered by venkidvenkat54
0

this is the answer for that question

Attachments:
Similar questions