अोपचारिक पत्र please write this
Answers
❤️☺️ΉӨPΣ IƬƧ ΉΣᄂPƧ☺️❤️
- औपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता नहीं होता । इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम - काजों में होता हैं ।
- शिकायत पत्र और निवेदन औपचारिक पत्र का उदाहरण हैं ।
- 1 डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र
सेवा में,
डाक पाल महोदय,
मुख्य डाकघर,
शिमला.
विषय : डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र
श्रीमान,
मैं आपका ध्यान अपने इलाके के पोस्टमैन की लापरवाही की ओर अनेक प्रकार की कठिनाइयों के बारे मैं बताना चाहता हूँ। कुछ सप्ताह से वह पत्रों को बच्चों के हाथों में थमा देता है अथवा गलत लोगों को दे देता। मुझे कुछ पत्र मिलते भी नहीं है। कृपया करके आप सम्बन्धित पोस्टमैन को हिदायत करें कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी और गम्भीरता से करें।
सधन्यवाद।
विजय कुमार
- 2. दुर्घटनाग्रस्त होने पर अवकाश माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखिए |
सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय ,
D.A.V पब्लिक स्कूल,
डाक बंगला रोड, जयपुर ।
विषय: दुर्घटनाग्रस्त होने पर अवकाश माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की में आपके स्कूल में दसवीं ‘ ए ‘कक्षा की छात्रा हूँ. कल स्कूल से घर जाते समय एक गाड़ी वाले ने मुझे टक्कर मार दी और मेरे टांग टूट गई और डॉक्टर ने 25 दिन का प्लास्टर लगा दिया है. डॉक्टर ने विश्राम की सलाह दी है, इसी कारण में स्कूल नहीं आ पाऊँगी अत : आपसे मेरा निवेदन है कि दिनांक 25 दिन अवकाश स्वीकृत किया जाए. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी ।
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
आरती
कक्षा – दसंवी ‘ ए ‘
दिनांक- 08-03-2019