अंतरिक्ष से आने वाली बस के लोगों की खबर लेकर आएगी
Answers
O अंतरिक्ष से आने वाली बस के लोगों की खबर लेकर आएगी।
► ‘जया जादवानी’ द्वारा रचित कविता “यह सबसे कठिन समय नहीं” कविता में कवयित्री अपने जीवन में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए अनेक तरह के तर्क देकर प्रेरणा दे रही है। कवयित्री कहती है कि यह सबसे कठिन समय नहीं है, क्योंकि अभी भी चिड़िया की चोंच में तिनका दवा है, अभी भी एक हाथ झड़ती हुई पत्ती को को थामने के लिए बैठा है। अभी भी रेलगाड़ी अपने गंतव्य तक पहुंच रही है। इसी क्रम में कविता के आखिर में बूढ़ी नानी कह रही है, कि अभी भी एक बस अंतरिक्ष के पार की दुनिया से आएगी जो वहाँ बचे हुए लोगों की खबर लाएगी। कवयित्री ने अपनी बात में वजन देने के लिए अंतरिक्ष के पार की दुनिया की एक काल्पनिक कल्पना की है, ताकि वह उस कल्पना के सहारे अपनी कविता को रोचक बना सके और लोगों को प्रेरणा दे सके। व्यवहारिक रूप से अंतरिक्ष के पार किसी दुनिया का अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला है।
इस कविता को माध्यम से कवयित्री का संदेश ये है कि जब जीव प्रयास में लगा है, उसका कठिन समय नही आ सकता है, जहाँ पर हिम्मत और हौसला खोकर प्रयास करना छोड़ दिया वहीं से कठिन समय की शुरुआत होती है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
जो अंतरिक्ष मे बचे हुए ह उन लोगो की खबर लाएगी