Hindi, asked by ckishoreramana1999, 1 year ago

ज्वार उठना इस मुहावरे का अर्थ

Answers

Answered by Mannat09
6

Answer:

अर्थ — किसी भूली-बिसरी बात का अचानक याद आ जाना।

Answered by franktheruler
0

ज्वार उठना इस मुहावरे का अर्थ वाक्य प्रयोग निम्न प्रकार से दिया गेता है

  • ज्वार उठना - किसी भूली बिसरी बात को याद करना।
  • वाक्य प्रयोग
  • अंकिता तथा नरेश दोनों बचपन में पड़ोसी थे, दोनों पूरा दिन साथ रहते थे, एक ही कक्षा में थे, साथ पढ़ाई किया करते थे, खेलते थे , स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद अंकिता दूसरे शहर चली गई क्योंकि उसके पिता का तबादला हो गया। दोनों 10 वर्षों बाद फिर मिले तो एक दूसरे को देखकर भावनाओं का ज्वार उठने लगा
  • मुहावरे
  • मुहावरे ऐसे पदबंध अथवा वाक्यांश होते है जो किसी वाक्य का विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते है।
  • दूसरे शब्दों में मुहावरे ऐसे शब्द समूह है जो कम शब्दो में कहीं बात के माध्यम से बड़ी बात कह देते है।
  • मुहावरों के प्रयोग से लेख प्रभावशाली व आकर्षित बनता है।

#SPJ3

और जानें

https://brainly.in/question/8042449

https://brainly.in/question/9908925

Similar questions